Home देश केरल में फिर दिखी तकरार, विधानसभा में आरिफ मोहम्मद ने सिर्फ 2 मिनट में खत्म किया भाषण …
Full-Size Image Full-size image

केरल में फिर दिखी तकरार, विधानसभा में आरिफ मोहम्मद ने सिर्फ 2 मिनट में खत्म किया भाषण …

by

केरल में सत्तारूढ़ वाम मोर्चा और केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

गवर्नर ने गुरुवार को विधानसभा में सरकार के नीतिगत अभिभाषण को केवल अंतिम पैराग्राफ पढ़कर समाप्त कर दिया।

उन्होंने सदन में सभी का अभिवादन करते हुए संबोधन शुरू किया और फिर कहा, ”मैं अब आखिरी पैरा पढ़ूंगा।”

आपको बता दें कि आरिफ मोहम्मद खान और वामपंथी सरकार के बीच कई मुद्दों पर तकरार दिख चुके हैं।

केरल के विश्वविद्यालयों के कामकाज और विधानसभा द्वारा पारित कुछ विधेयकों पर उनके हस्ताक्षर न करने को लेकर दोनों के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती है।

You may also like