Home राज्यछत्तीसगढ़ धमतरी जिले के बिरनासिल्ली सीआरपीएफ कैंप में चली गोली, जवान हुआ घायल
Full-Size Image Full-size image

धमतरी जिले के बिरनासिल्ली सीआरपीएफ कैंप में चली गोली, जवान हुआ घायल

by

धमतरी

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के बिरनासिल्ली सीआरपीएफ कैंप में आज अचानक गोली चल गई. इस घटना में कैंप में मौजूद जवान गोली लगने से घायल हो गया. घायल जवान को उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है.

इस घटना की पुष्टी करते हुए धमतरी एसपी ने बताया कि हवलदार श्याम बीर (घायल जवान) कैंप में LMG रायफल की सफाई कर रहा था, इसी दौरान रायफल चल गई और गोली लगने से वह घायल हो गया. जिसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने घायल जवान को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. घायल जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर अस्पताल रेफर किया गया है.

You may also like