Home राज्यमध्यप्रदेश रनिंग ट्रैनो में चोरो की धमाचौकड़ी जारी, मोबाइल सहित बैग चुराये
Full-Size Image Full-size image

रनिंग ट्रैनो में चोरो की धमाचौकड़ी जारी, मोबाइल सहित बैग चुराये

by

भोपाल। राजधानी भोपाल से गुजरने वाली रनिंग ट्रेनों में चोरो का धमाल जारी है। अज्ञात बदमाश लगातार मुसाफिरो को अपना निशाना बनाते हुए उनके मोबाइल सहित अन्य कीमती माल पर हाथ साफ कर रहे है। जानकारी के मुताबिक फरियादी आकाश गुप्ता भोपाल से अनूपपुर जाने के लिये नर्मदा एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहे थे। भोपाल स्टेशन से रवाना होने के थोड़ी देर बाद मोबाइल निकालने के लिये पेंट की जेब में हाथ डाला उसमें रखा 30 हजार कीमत का मोबाइल गायब हो चुका था। वहीं अभिषेक साहू ने अपनी शिकायत में बताया की वह अपने भाई को छोड़ने के लिये भोपाल रेलवे स्टेशन आया था। भाई के ट्रैन से रवाना होने के बाद उन्होंने देखा तो पैंट की जेब में रखा मोबाइल चोरी हो चुका था। इधर महेंद्र मंडल ने बताया कि वह मूल रुप से बिहार का रहने वाला है। इटारसी से उज्जैन जाने के लिये नर्मदा एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हुआ था। सफर के दौरान उन्होंने अपना छोटा बैग सीट के पास टांग दिया था। भोपाल स्टेशन आने पर देखा तो अज्ञात बदमाश बैग कर ले जा चुका था। चोरी गये बैग में कीमती मोबाइल, जरुरी कागजात सहित हजारो की नकदी रखी थी। इंदौर में रहने वालीर कृतिका तिवारी ने जीआरपी को बताया कि वह जनरल कोच में उज्जैन से भोपाल के लिये अपने बच्चे के साथ सफर कर रही थी। स्टेशन आने पर अपना बैग सीट पर रख वह बच्चे को वॉश लेकर चली गई। थोड़ी देर बाद जब वह वापस लौटी तो देखा की बैग गायब था। बैग में कपड़े, मोबाइल, आवश्यक दस्तावेज और नकदी रखी हुई थी। शिकायत मिलने जीआरपी ने सभी मामलों में अज्ञात आरोपियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

You may also like