Home राज्यछत्तीसगढ़ मैग्नेटो माल के सामने संचालित ऐश्वर्यम फूड कार्नर के डोसा में मिला कीड़ा
Full-Size Image Full-size image

मैग्नेटो माल के सामने संचालित ऐश्वर्यम फूड कार्नर के डोसा में मिला कीड़ा

by

बिलासपुर

मैग्नेटो माल के सामने संचालित ऐश्वर्यम फूड कार्नर पर खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ गए हैं। शिकायतकर्ता सोमी कश्यप ने आरोप लगाया है कि उन्हें डोसा में कीड़ा मिला है। वहीं इससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा है। कश्यप ने इस घटना की शिकायत खाद्य सुरक्षा अधिकारी से की है और ऐश्वर्यम फूड कार्नर के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

साफ-सफाई में लापरवाही का आरोप
सोमी कश्यप का कहना है कि ऐश्वर्यम फूड कार्नर में खान-पान में साफ-सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नाम लिखे आवेदन में बताया कि इस लापरवाही के कारण उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। कश्यप का आरोप है कि फूड कार्नर की इस तरह की लापरवाही ग्राहकों की सेहत के लिए खतरा है।

खाद्य विभाग से उचित कार्रवाई की मांग
सोमी कश्यप ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी से अपील की है कि ऐश्वर्यम फूड कार्नर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। शिकायतकर्ता ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी से अपेक्षा की है कि फूड कार्नर की साफ-सफाई और गुणवत्ता की जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएं।

You may also like