Home देश भीषण सड़क हादसा, BSF जवानों की बस पलटी, 3 की मौत, 32 घायल
Full-Size Image Full-size image

भीषण सड़क हादसा, BSF जवानों की बस पलटी, 3 की मौत, 32 घायल

by

जम्मू कश्मीर से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां एक बस के खाई में गिर जाने से 3 लोगों की मौत और 32 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें से  6 की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को एसडीएच खान साहिब और बडगाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बडगाम में ब्रेल वाटरहेल इलाके में हुई है.  घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और बस में फंसे जवानों को बाहर निकाला .

रिपोर्ट के अनुसार,  घटना की जानकारी मिलते ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं घटना किस वजह से हुई उन कारणों का पता नहीं चल पाया है.  दूसरी और राजस्थान के जैसलमेर में शुक्रवार को पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार फटने से बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गए हैं.

फायरिंग रेंज में प्रैक्टिस के दौरान हुआ हादसा 

राजस्थान में यह हादसा उस वक्त हुआ, जब जवान फायरिंग रेंज में प्रैक्टिस कर रहे थे. घायल जवानों को पोकरण के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई है कि घायलों का इलाज जारी है. उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है. बीएसएफ अधिकारियों ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.

You may also like