Home राज्यमध्यप्रदेश ट्रांसपोर्ट संचालक ने ने जहरीला पदार्थ पीकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात
Full-Size Image Full-size image

ट्रांसपोर्ट संचालक ने ने जहरीला पदार्थ पीकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात

by News Desk

भोपाल। शाहपुरा थाना इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ पी लिया। परिवार वालो ने उसे इलाज के लिये निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहॉ उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेल्वे कॉलोनी में रहने वाले कमल तिवारी ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नि सहित तीन बच्चे है। गुरुवार को परिवार वालो ने उन्हें गंभीर हालत मे इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। परिवार वालो ने डॉक्टरो को बताया कि उन्होनें जहरीला पर्दाथ खाया है। इलाज के दौरान थोड़ी देर बाद ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम को पीएम के लिये भेज दिया। जॉच टीम का कहना है, कि फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है, परिजनो के बयान दर्ज किये जाने के बाद ही खुदकुशी का कारण सामने आ सकेगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। 

You may also like