Home राज्यमध्यप्रदेश सीधी में बिजली टावर शिफ्ट करते समय बड़ा हादसा, 70 फीट की ऊंचाई से गिरे मजदूर, 2 की मौत
Full-Size Image Full-size image

सीधी में बिजली टावर शिफ्ट करते समय बड़ा हादसा, 70 फीट की ऊंचाई से गिरे मजदूर, 2 की मौत

by News Desk

सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बिजली का टावर शिफ्ट करते समय हादसा हुआ. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

बिजली का टावर शिफ्ट करते समय हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक, रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में 70 फीट ऊंचे हाईटेंशन लाइन के टावर को शिफ्ट किया जा रहा था. अचानक यह गिर गया. टावर शिफ्ट करते समय 11 मजदूर इसकी चपेट में आ गए। दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में सात लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के हापुड़ जिले के रहने वाले हैं।

You may also like