Home राज्यमध्यप्रदेश भोपाल रेलवे स्टेशन: प्लेटफॉर्म नं. 06 की तरफ यातायात व्यवस्था में बदलाव
Full-Size Image Full-size image

भोपाल रेलवे स्टेशन: प्लेटफॉर्म नं. 06 की तरफ यातायात व्यवस्था में बदलाव

by News Desk

भोपाल: भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 06 की तरफ मेट्रो लाइन निर्माण कार्य के कारण यात्री आवागमन को सुगम बनाने के लिए नई योजना लागू की गई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि मेट्रो निर्माण कार्य के चलते प्लेटफॉर्म नं. 06 स्टेशन बिल्डिंग के बाहर की सड़क से आवागमन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे स्टेशन बिल्डिंग से पार्सल कार्यालय की ओर एक नया प्रवेश और निकास द्वार बनाया गया है।

अब यात्री निम्नलिखित व्यवस्था के अनुसार रेलवे स्टेशन आ-जा सकेंगे:
1. स्टेशन प्रवेश: होटल रेडसी की ओर से प्लेटफॉर्म नं. 06 की साइड स्टेशन में प्रवेश किया जाएगा।
2. स्टेशन निकास: पार्सल कार्यालय गेट से बाहर निकलने की व्यवस्था की गई है।

यात्रियों से अनुरोध है कि इस नई व्यवस्था का पालन करें और यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए स्टेशन पहुंचने से पहले योजना के अनुसार अपना मार्ग निर्धारित करें।

You may also like