Home खेल विराट कोहली को ‘अहंकारी’ कहने पर केरी ओ’कीफे ने मांगी माफी
Full-Size Image Full-size image

विराट कोहली को ‘अहंकारी’ कहने पर केरी ओ’कीफे ने मांगी माफी

by News Desk

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एक तो उनकी फॉर्म उनके साथ नहीं है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट सैम कॉन्सटस को कंधे से टक्कर मारने के चलते क्रिकेट जगत में उनकी जमकर आलोचना हुई. 19 साल के युवा खिलाड़ी के साथ विराट के इस व्यवहार ने हर किसी का ध्यान खींचा. इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट पर जमकर हमला बोला. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर "केरी ओ'कीफे" ने भी विराट पर हमला बोलने में देरी नहीं की और उन्होंने भारतीय दिग्गज को लेकर अपशब्द तक बोल दिए. लेकिन अब "केरी ओ'कीफे" ने विराट कोहली से माफी मांगी है.

केरी ओ'कीफे ने विराट कोहली से मांगी माफी

केरी ओ'कीफे ने विराट कोहली और सैम कॉन्सटस के टक्कर विवाद में विराट कोहली पर निशाना साधा था. उन्होंने विराट पर विवादित कमेंट करते हुए गुरुवार को कहा था, "कोहली ने अपना पूरा करियर अहंकार पर बनाया है. अचानक, उन्होंने एक डेब्यूटेंट में इसे पहचान लिया और इस पर नाराजगी जताई".

केरी ओ'कीफे: वह एक जुनूनी क्रिकेटर हैं

विराट से माफी मांगते हुए अब केरी ने कहा, "मैं विराट कोहली के व्यवहार को अहंकार कहने के लिए माफी मांगना चाहता हूं. मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था कि उनमें अहंकार है. वह अपनी क्रिकेट खेलते हैं. मुझे लगता है कि जब उन्होंने किसी अन्य खिलाड़ी को अपने जैसा स्वैग दिखाते हुए देखा, तो वह थोड़ा नाराज हो गए और उसी अंदाज में प्रतिक्रिया दी, कोहली एक जुनूनी क्रिकेटर हैं और उनकी आक्रामकता ही उन्हें एक प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर बनाती है".

ICC ने विराट पर लगाया जुर्माना

मेलबर्न टेस्ट के जरिए ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय सैम कॉन्सटस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने पहले ही मैच में 65 गेंदों में 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन उन्हें विराट कोहली ने फील्ड पर कंधे से टक्कर मार दी थी. दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई. इस मामले में विराट को दोषी पाते हुए ICC ने उन पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया था. इतना ही नहीं ICC ने भारतीय दिग्गज को एक डी-मेरिट पॉइंट भी दिया है. बता दें कि खिलाड़ियों को दी मेरिट पैंट खेल के दौरान उनके खराब व्यवहार या कोई नियम तोड़ने पर दिया जाता है.

You may also like