Home खेल टेस्ट क्रिकेट में इस साल का बेस्ट गेंदबाज कौन?, कितनी भारतीय गेंदबाजों ने बनाई अपनी जगह
Full-Size Image Full-size image

टेस्ट क्रिकेट में इस साल का बेस्ट गेंदबाज कौन?, कितनी भारतीय गेंदबाजों ने बनाई अपनी जगह

by News Desk

Top 5 Test bowlers: साल 2024 में टेस्ट टीमों ने अपना काम पूरा कर लिया। अब टेस्ट क्रिकेट अगले साल ही खेला जाएगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में इस साल का अंतिम टेस्ट खेला गया। टेस्ट क्रिकेट में इस साल बल्लेबाजों का जमकर बोलबाला देखने को मिला है। दूसरी तरफ गेंदबाजों ने भी अपना बेस्ट देने का प्रयास किया है। गेंदबाजी में कुछ गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया है। उनमें भारत के भी प्लेयर्स शामिल हैं। टॉप 5 गेंदबाजों की बात की जाए, तो इंग्लैंड और भारत ने बाजी मारी है। दोनों के गेंदबाज छाए रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह: इस वर्ष बुमराह का कहर देखने को मिला है। उन्होंने सबसे ज्यादा 71 विकेट झटके हैं। बुमराह ने 13 मैचों में यह काम किया है। पांच बार उन्होंने पारी में 5 विकेट हॉल प्राप्त किया है। सबसे अहम बात उनका औसत है। उन्होंने 15 से कम के औसत से ये विकेट झटके हैं।

गस एटकिंसन: दूसरे नम्बर पर इंग्लैंड के इस गेंदबाज का नाम आता है। अपने डेब्यू के बाद एटकिंसन ने प्रभावशाली गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। इस साल खेले गए 11 मुकाबलों में उन्होंने कुल 52 विकेट अपने नाम किये हैं।

शोएब बशीर: लिस्ट में एक और इंग्लिश प्लेयर्स का नाम शामिल है। बशीर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। बशीर ने इस वर्ष खेले गए 15 टेस्ट मुकाबलों में 49 विकेट अपने नाम किये हैं। तीन बार उन्होंने 5 विकेट हॉल प्राप्त किये हैं। उनका औसत 40 से ज्यादा का है।

मैट हेनरी: नम्बर चार पर न्यूजीलैंड से आने वाले हेनरी का नाम है। हेनरी ने ज्यादा मैच नहीं खेले लेकिन टॉप पांच में नाम दर्ज करा लिया। उन्होंने कुल 9 मैच खेलकर 48 विकेट अपने नाम किये हैं। तीन बार उन्होंने पारी में 5 विकेट अपने नाम किये हैं।

रविन्द्र जडेजा: बुमराह के बाद टॉप पांच की लिस्ट में दूसरे भारतीय का नाम रविन्द्र जडेजा का है। उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 12 मुकाबले खेलकर 48 विकेट अपने नाम किये हैं। जडेजा ने तीन बार पारी में 5 विकेट हॉल झटके हैं। एक बार मैच में दस विकेट का कारनामा किया है। टॉप गेंदबाजों में रिटायर हो चुके अश्विन सातवें नम्बर पर हैं। उन्होंने 11 मैचों में 47 विकेट झटके।

You may also like