Home राज्यमध्यप्रदेश विधायक भूरिया ने प्रमुख सचिव मंडलोई से मुलाकत कर क्षेत्र में फीडर सेप्रेशन व ग्रिड की समस्याओं से करवाया अवगत
Full-Size Image Full-size image

विधायक भूरिया ने प्रमुख सचिव मंडलोई से मुलाकत कर क्षेत्र में फीडर सेप्रेशन व ग्रिड की समस्याओं से करवाया अवगत

by News Desk

मेघनगर। वर्ष 2024 के आखिर दिन में थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल जाकर प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई , ऊर्जा विभाग से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया, ताकि वर्ष 2025 के पहले माह में ही ग्रामीणों के घरों तक बिजली पहुंच सके व उनके घर रोशनी से जगमगा सके। विधायक भूरिया ने प्रमुख सचिव मंडलोई से कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण सडक़ों से साइड में फीडर सेप्रेशन का कार्य किया जा रहा है, एवं कार्य की गति इतनी  धमी है कि तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद भी ग्रामीणों को शासन की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। 

इसके साथ बिजली के खंभे रोड की साइड पर डालकर कर मार्ग अवरुद्ध किया गया है एवं मार्ग से आवाजाही करने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कार्य अधूरा होने से कई जगह खंभे, तार अस्त-व्यस्त होने से ग्रामीण हालाकान है। वहीं इस कार्य से ठेकेदार व जिम्मेदारों ने शासन की महत्ती योजना में राशि का दुरुपयोग कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगा दिया है, जिसकी जांच अब आवश्यक है। 

रंभापुर में बिजली ग्रिड का कार्य की बताई हकीकत

विधायक वीरसिंह भूरिया ने प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को क्षेत्र की अन्य समस्या से रूबरू करते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ग्रिड नहीं होने से लाइट की समस्या से जूझ रहे हैं। बिजली ग्रिड स्वीकृत होने के बावजूद ठेकेदार द्वारा कार्य में बरती जा रही उदासीनता अब ग्रामीणों को भारी पडऩे लगी है। जिस ठेकेदार ने कार्य लिया है व कार्य समय सीमा में नहीं कर पाया है व इससे रंभापुर क्षेत्र के करीब 100 से अधिक गांव के रहवासियों के घरों तक बिजली का प्रकाश नहीं पहुंच पाया है। 

कार्य में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

कई बार जिला स्तर पर भी ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन ठेकेदार की ऊंची पहुंच होने के कारण समस्या ज्यों की त्यो बनी हुई है। विधायक भूरिया ने प्रमुख सचिव से सबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।

You may also like