Home राज्य माप तौल अधिकारी ने कांटा घरों का किया निरीक्षण, कहा केस होगा
Full-Size Image Full-size image

माप तौल अधिकारी ने कांटा घरों का किया निरीक्षण, कहा केस होगा

by News Desk

रांची। सीसीएल एनके एरिया में वजन हेरा-फेरी मामले को लेकर मंगलवार को रांची माप तौल विभाग की महिला इंस्पेक्टर अधिकारी संगीता बाड़ा ने खलारी के सीसीएल इलाके के कांटा घरों की जांच की। उन्होंने कहा कि मामले में सीसीएल अधिकारी, वार्षिक मरम्मत का काम करनेवाली कंपनी और कांटा घरों की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों के खिलाफ कार्रवाई जाएगी। इससे पहले केडीएच के तीन नंबर कांटा घर को छोड़कर सभी कांटा घरों के अंदर जाकर जांच की और संबंधित विभाग के कर्मी और अधिकारियों से जानकारी हासिल की। इस दौरान इंस्पेक्टर संगीता बाड़ा ने वजन हेरा-फेरी मामले को लेकर सीसीएल की जांच टीम द्वारा दो कांटा घरों में लगी मशीन को खोलकर जांच करने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सीसीएल की जांच टीम के अधिकारी ने मुझे यह बताया था कि कांटा घर में कुछ गड़बड़ी है। उसकी मशीन को खोलकर चेक करना है। लेकिन यहां दो और कांटा घरों की मशीन को खोलकर उसके पॉर्ट्स को ले जाया गया है। बिना माप तौल विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में मशीन को खोला जाना अपराध की श्रेणी में आता है। इसके लिए जांच टीम, वहां पर काम करनेवाले कर्मी और सुरक्षाकर्मी के खिलाफ मामला बनता है। रिपोर्ट तैयार कर ली गई है अनुमोदन के बाद उसे कोर्ट में भेजा जाएगा।

You may also like