Home राज्यछत्तीसगढ़ नए साल के पहले दिन पर्यटन स्थलों पर हादसे, कही पलटी नाव, तो कही पलटी बोलेरो, मची चीख पुकार
Full-Size Image Full-size image

नए साल के पहले दिन पर्यटन स्थलों पर हादसे, कही पलटी नाव, तो कही पलटी बोलेरो, मची चीख पुकार

by News Desk

रायगढ़

नए साल के पहले दिन जिले के पर्यटन स्थल पर लोगों की भीड़ रही. वहीं आज दो अलग-अलग हादसे हुए, जिसमें लोग बाल-बाल बचे. टीपाखोल डेम में नाव पलटी है. नाव में सवार तीन लोग बाल-बाल बचे हैं. लाइफ जैकेट के कारण गहरे पानी में डूबने से पहले गोताखोरों ने बचा लिया. वहीं दूसरी घटना भी डेम के पास हुई है जहां पर्यटकों से भरा बोलेरो पलटने से अफरा-तफरी मच गई.

बता दें कि टीपाखोल डेम शहर से सात किलोमीटर दूर है. नए साल के कारण यहां भारी भीड़ रही. ग्राम पंचायत टीपाखोल द्वारा डेम में मोटर वोट और नाव चलाई जाती है. डेम के पास ही नया साल मनाने गए पर्यटकों से भरा बोलेरो वाहन पलट गया. इस हादसे में भी लोग बाल-बाल बचे.

You may also like