Home राज्य बिहार के पूर्णिया में शख्स ने पुलिस से मांगी मदद, पत्नी की अय्याशियों और ससुरालवालों से परेशान
Full-Size Image Full-size image

बिहार के पूर्णिया में शख्स ने पुलिस से मांगी मदद, पत्नी की अय्याशियों और ससुरालवालों से परेशान

by News Desk

पूर्णिया: पूर्णिया जिले का एक पति भी अपनी पत्नी और उसके दोस्तों द्वारा की जा रही प्रताड़ना से तंग आकर अब उच्च अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगा रहा है. पति का आरोप है कि वो लगातार पैसों की डिमांड और पत्नी की अय्याशियों से परेशान है. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले उसकी प्रॉपर्टी और होटल पर कब्जा करने की साजिश कर रहे हैं और उसे घर से निकाल दिया गया है. जबकि सास और साला घर पर कब्जा कर चुके हैं.

रिश्ते में खटास का कारण

पति के इन आरोपों के बाद पत्नी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 24 साल पहले उसके पति की x-गर्लफ्रेंड उसकी जिंदगी में वापस आ गई है. उसी वजह से उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. पत्नी का यह भी कहना है कि उसके पति की जिंदगी में किसी अन्य महिला का आना ही उनके रिश्ते में खटास का कारण बना है. इस मामले में अब तक दोनों की शादी को 17 साल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. शादी के इतने साल बाद दोनों के बीच झगड़ा होने पर यह सवाल उठता है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ? हालांकि, दोनों ही पक्षों का दावा है कि उनके पास आरोपों के पुख्ता सबूत हैं.

प्रताड़ना का मामला किया दर्ज

पत्नी ने पति के खिलाफ महिला थाना में प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा लिया है, जबकि पति ने एक बार फिर घर बसा लेने की उम्मीद में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र का दरवाजा खटखटाया है. जानकारी के अनुसार, दोनों ने 17 साल पहले अपने घरवालों से झगड़कर लव मैरिज की थी. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. हालांकि, यह घटनाएं समाज में बढ़ती घरेलू हिंसा और ससुराल वालों की ओर से पति-पत्नी के रिश्तों में खलल डालने की प्रवृत्तियों को उजागर कर रही हैं. इससे यह भी प्रतीत होता है कि सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो रहा है, और वैवाहिक जीवन में ससुराल वाले अक्सर विलेन के रूप में सामने आ रहे हैं.

You may also like