Home राज्यमध्यप्रदेश पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना को मिली प्रशासनिक स्वीकृति
Full-Size Image Full-size image

पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना को मिली प्रशासनिक स्वीकृति

by News Desk

भोपाल। पार्वती कालीसिंध चंबल परियोजना से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मोहन कैबिनेट के फैसले के बाद जल संसाधन विभाग ने पार्वती कालीसिंध चंबल परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। 4 लाख हेक्टेयर की सिंचाई के लिए 28 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट को विभाग से हरी झंडी मिल गई है। अब जल्द ही इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए टेंडर भी जारी होंगे। इसके अलावा एमपीकेसी परियोजना से शिवपुरी में पावा एवं सोनपुर वाले टेंडर को भी निरस्त किया गया है। मेजर माइनर बजट से भी योजना को फंड के लिए मर्ज किया गया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में पुनरीक्षित पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना के अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति से छूटे 16 परियोजनाओं के समूह को प्रशासकीय स्वीकृति दे दी गई थी। जिसके बाद जल संसाधन विभाग ने भी इस पर हरी झंडी दे दी है। इनकी लागत 28 हजार 798 करोड़ होगी तथा जलग्रहण क्षेत्र 04 लाख 72 हजार 970 हेक्टेयर होगा।

You may also like