Home विदेश अमेरिकी सर्जन जनरल का सुझाव: शराब की बोतलों पर लिखा जाए कैंसर का खतरा
Full-Size Image Full-size image

अमेरिकी सर्जन जनरल का सुझाव: शराब की बोतलों पर लिखा जाए कैंसर का खतरा

by News Desk

वाशिंगटन। अमेरिका के सर्जन जनरल विवेक मूर्ति ने शुक्रवार को यह प्रस्ताव दिया कि शराब सेवन कैंसर का एक प्रमुख कारक है और अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए बोतलों पर लेबल में इस चेतावनी को स्पष्ट रूप से अंकित किया जाना चाहिए। उनके इस सुझाव के बाद अमेरिकी और यूरोपीय शराब निर्माताओं के शेयर गिर गए।भारतीय मूल के मूर्ति का यह सुझाव एक अध्ययन के बाद आया, जिसमें पाया गया कि मानव स्वास्थ्य पर शराब सेवन का बुरा प्रभाव पड़ता है।

कैंसर के मामलों में हर वर्ष करीब 20 हजार लोगों की मौत
अमेरिकियों को शराब और कैंसर के बीच जुड़ाव के बारे में बेहतर तरीके से बताया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में अमेरिका में करीब दस लाख कैंसर के मामलों के लिए शराब सेवन जिम्मेदार है। इन मामलों को रोका जा सकता है। शराब संबंधित कैंसर के मामलों में हर वर्ष करीब 20 हजार लोगों की मौत हो जाती है। शराब और बीयर की बोतलों पर पहले से यह चेतावनी लेबल होते हैं कि गर्भवती महिला के शराब सेवन से शिशु के जन्म में समस्या हो सकती है।

You may also like