Home राज्यछत्तीसगढ़ फायनेंस कंपनी के कर्मचारी लूटकर ले गए ट्रेलर, कोनी पुलिस ने किया अपराध दर्ज
Full-Size Image Full-size image

फायनेंस कंपनी के कर्मचारी लूटकर ले गए ट्रेलर, कोनी पुलिस ने किया अपराध दर्ज

by News Desk

बिलासपुर । फायनेंस कंपनी के कर्मचारी किश्त जमा नहीं होने पर ट्रेलर के मालिक को धमकियां दे रहे थे। तत्कालिक कारणों से लोन की किश्त जमा नहीं होने पर कंपनी के कर्मचारी ट्रेलर को रास्ते से लूटकर ले गए। मालिक ने इसकी शिकायत कोनी थाने में की है। इस पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 309 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। रायगढ़ जिले के बोइरदादर निवासी ट्रांसपोर्टर देवेंद्र साहू(35) ने फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत की है। ट्रांसपोर्टर ने बताया कि वह अपनी मामी के ट्रेलर को पावर आफ अर्टानी लेकर चला रहा है। इसे वह कोयले की ट्रांसपोर्टिंग में लगाया है। कुछ दिनों से आर्थिक दिक्कतों के कारण वह लोन की किश्त जमा नहीं कर पा रहा था। इसकी जानकारी उसने कंपनी के अधिकारियों को दी थी। इसके बाद भी कंपनी के कर्मचारी लोन की किश्त जमा करने के लिए दबाव बना रहे थे। कंपनी के सोहेल खान और ने उनकी ट्रेलर को कोनी क्षेत्र के सेंदरी के पास रोककर ड्राइवर को धमकाया। उन्होंने ड्राइवर के मोबाइल पर काल कर ट्रांसपोर्टर से 25 हजार रुपये मांगे। रुपये देने से मना करने पर उन्होंने ड्राइवर को धमकी देकर ट्रेलर ले गए। लुटेरों ने ट्रेलर को छतौना स्थित यार्ड में खड़े कर दिया है। ड्राइवर से मिली जानकारी के बाद ट्रांसपोर्टर ने इसकी शिकायत कोनी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

पुलिस की समझाईश का नहीं हुआ असर
कुछ दिन पहले ही पुलिस के अधिकारियों ने फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों की बैठक ली थी। इस दौरान गोल्ड लोन कंपनी के अधिकारियों को सोने की बिल होने पर ही लोन देने की नसीहत दी थी। साथ ही सोना गिरवी रखने वाले की पूरी जानकारी लेने कहा था। इसके अलावा अधिकारियों ने फायनेंस कंपनी के प्रतिनिधियों को लोन की रकम वसूली के दौरान आम लोगों से कानून के मुताबिक बर्ताव करने निर्देश दिए थे। किसी भी तरह की गुंडागर्दी करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतवानी दी गई थी। इसके बाद भी फायनेंस कंपनी के लोगों पर इसका असर नहीं हुआ। शिकायत मिलने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है।

You may also like