Home राज्यछत्तीसगढ़ नौकर ने मालिक को करोड़ों का चुना लगाया: रायपुर में गबन का मामला
Full-Size Image Full-size image

नौकर ने मालिक को करोड़ों का चुना लगाया: रायपुर में गबन का मामला

by News Desk

रायपुर। राजधानी  के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में एक नौकर ने अपने मालिक को करोड़ों का चुना लगा दिया है। यह मामला जीई रोड स्थित नेशनल कॉर्पोरेट पार्क में संचालित मेसर्स कैलाश अग्रवाल फर्म से जुड़ा है, जहां एक कर्मी पर 1 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगा है।  फर्म के एकाउंटेंट सतीश सिंगौर ने इस मामले की एफआईआर सरस्वती नगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अमित अग्रवाल फर्म में सामानों की खरीदी का काम देखता था। उसने अमन ट्रेडर्स नाम से एक फर्जी फर्म खोलकर भवन निर्माण सामग्री का फर्जी बिल तैयार किया।  आरोपी ने 40-50 लाख रुपये का गबन किया और पिछले 4-5 सालों में रेती, गिट्टी, और ईंट जैसी सामग्री के ऑर्डर दिए। हालांकि, संबंधित साइट पर सामग्री नहीं पहुंची और आरोपी ने फर्जी बिलों के जरिए पैसे निकाल लिए। इतना ही नहीं, आरोपी ने ठेका फर्म के लोहे, रेत, सीमेंट, और गिट्टी जैसे सामानों को कहीं और से मंगवाया और संबंधित साइट पर न पहुंचाकर उन्हें दूसरी जगह उतरवा लिया।  पुलिस ने गबन की राशि एक करोड़ रुपये के आसपास बताई है और मामले में आरोपी के साथ अन्य आरोपियों के शामिल होने का भी संदेह जताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस फर्जीवाड़े का पूरा सच सामने आ जाएगा।

You may also like