Home राज्यछत्तीसगढ़ भूमि धोखाधड़ी : महेश और भारती कोडवानी पर एफआईआर दर्ज, 75 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
Full-Size Image Full-size image

भूमि धोखाधड़ी : महेश और भारती कोडवानी पर एफआईआर दर्ज, 75 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

by News Desk

रायपुर। राजधानी में भूमि धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें महेश कोडवानी और भारती कोडवानी नामक पति-पत्नी पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला सिविल लाइन्स थाना में दर्ज कराया गया है। एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने प्रार्थी दीपक रहेजा के साथ 1.90 करोड़ रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन का सौदा किया था, लेकिन तकनीकी त्रुटियों के कारण रजिस्ट्री नहीं हो सकी। इसके बावजूद, आरोपियों ने सौदे के एवज में प्रार्थी से लिए गए 75 लाख रुपये की राशि लौटाने से इंकार कर दिया। यह सौदा मंदिर हसौद के खसरा नंबर 788/2, 788/3, 789/1, 789/2, और 790/3 पर हुआ था, जिनकी कुल रकबा 2.4270 हेक्टेयर (करीब 06 एकड़) थी। आरोपियों ने प्रार्थी को मौके पर ले जाकर जमीन दिखाई और सौदा किया, जिसमें खसरा नंबर 788/3 का 2.36 एकड़ क्षेत्र को दिखाया। बाद में प्रार्थी को यह जानकारी मिली कि खसरा नंबर 788/3 की कोई वास्तविक जमीन नहीं है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपियों ने खसरा नंबर 788/3 में किसी भी प्रकार की सही भूमि का लेन-देन नहीं किया था। पुलिस ने अब इस धोखाधड़ी के मामले में जांच शुरू कर दी है, और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

You may also like