Home राज्यमध्यप्रदेश महिला की मौत के मामले में दो डॉक्टर सहित हॉस्पिटल अधीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज
Full-Size Image Full-size image

महिला की मौत के मामले में दो डॉक्टर सहित हॉस्पिटल अधीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज

by News Desk

भोपाल। राजधानी के काटजू अस्पताल में नसबंदी के लिए सिवनी मालवा से आई विवाहिता की मौत के मामले में टीटी नगर पुलिस ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनंदा जैन, एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. केलू ग्रेवाल और अधीक्षक प्रवीण सिंह के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है। यह एफआईआर कोर्ट के निर्देश के बाद दर्ज की गई है। काटजू अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई थी। महिला के पति ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन के अलावा आला अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर उन्होनें कोर्ट में परिवाद दायर किया था। पुलिस के अनुसार, 14 मई 2023 को सिवनी मालवा की रहने वाली रीना गौर (38) नसबंदी का ऑपरेशन कराने के लिए भोपाल के काटजू अस्पताल आई थी, जहां उसकी मौत हो गई। रीना का एक ढाई साल का बेटा और साढ़े चार साल की बेटी भी हैं। रीना के पति अविनाश गौर का कहना है कि ऑॅपरेशन से पहले उसकी पत्नि रीना पूरी तरह से स्वस्थ थी। ऑपरेशन थियेटर में ले जाने के 20 मिनट बाद उसकी मौत हो गई। ऑपरेशन के बाद अस्पताल स्टाफ ने उन्हें बताया कि रीना की मौत हार्ट अटैक से हुई। ऑपरेशन थियेटर से पत्नि का शव बाहर लाने पर उन्होनें देखा तो उसका पेट फूला हुआ था, और जीभ बाहर थी। डॉक्टरों और स्टाफ ने उन्हें जानकारी दी कि ऑपरेशन के दौरान अटैक आने से रीना की मौत हुई है। वहीं पति का आरोप है, कि ऑॅपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया देने में लापरवाही बरती गई, जिससे उसकी पत्नी की जान चली गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामले में आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की जॉच शुरू कर दी है।

You may also like