Home विदेश लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी आग, 30 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला 
Full-Size Image Full-size image

लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी आग, 30 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला 

by News Desk

वाशिंगटन। लॉस एंजेलिस में जंगल में लगी आग से आसपास के इलाके में दहशत पैदा हो गई है। यह आग तेजी से फैल रही है जिससे लोग और प्रशासन दोनों की परेशानी बढ़ गई है। प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षित रहने के लिए करीब 30 हजार लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है क्योंकि उनके घर आग की चपेट में आ सकते हैं।
वहीं अमेरिका की बाइडेन सरकार ने आग पर जल्द से काबू पाने के आदेश दिए हैं। राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं ताकि ज्यादा जान-माल का नुकसान न हो। आग की चपेट में आने वाले इलाकों के आसपास के लोगों को आग से बचने के लिए हर संभव मदद दी जा रही है। अभी तक आग की वजह से कितनी संपत्ति और जानी नुकसान हुआ है इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन प्रशासन आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहा है।

You may also like