Home खेल गुजरात टाइटंस की 1.70 करोड़ रुपये की डील, शुभमन गिल को क्या मिलेगा इसका फायदा?
Full-Size Image Full-size image

गुजरात टाइटंस की 1.70 करोड़ रुपये की डील, शुभमन गिल को क्या मिलेगा इसका फायदा?

by News Desk

170 लाख रुपये की डील या शुभमन गिल की खुशियों की ‘चाबी’. आप सोच रहे होंगे कि गिल ने ऐसा क्या डील कर लिया? तो पहले तो उस डील के बारे में ही जान लीजिए. ये डील शुभमन गिल ने नहीं बल्कि उनकी IPL टीम गुजरात टाइटंस ने की है. IPL 2025 के लिए 170 लाख यानी 1.70 करोड़ रुपये खर्च कर गुजरात टाइटंस ने एक खिलाड़ी को खरीदा था, जो अब अपने खेल से विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में धूम मचाए है. अब शुभमन गिल ठहरे गुजरात टाइटंस के कप्तान. ऐसे में अपनी टीम के किसी खिलाड़ी को परफॉर्म करते देख वो तो खुश होंगे ही. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उनका नाम महिपाल लोमरोर है. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज विजय हजारे ट्रॉफी रनों और छक्कों की बारिश करता दिख रहा है.

महिपाल के धमाके की गूंज GT तक पहुंची होगी!
महिपाल लोमरोर के बल्ले का ताजा-ताजा विस्फोट तमिलनाडु के खिलाफ देखने मिला है. प्री-क्वार्टर फाइनल में महिपाल ने मिडिल ऑर्डर में उतरकर तमिलनाडु के गेंदबाजों की ऐसी पिटाई की कि वो सन्न रह गए. महिपाल की पारी की गूंज यकीनन शुभमन गिल और गुजरात टाइटंस के मालिक के कानों में भी पड़ी होगी. उनकी पारी में चौके से ज्यादा छक्के शामिल रहे.

विजय हजारे ट्रॉफी में महिपाल ने क्या किया?
महिपाल लोमरोर ने तमिलनाडु के खिलाफ 49 गेंदों पर 60 रन ठोके. उनकी इस पारी में 3 चौके जबकि छक्के 4 शामिल रहे. ये महिपाल लोमरोर का विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में पहला अर्धशतक रहा. इससे पहले उनके नाम इस सीजन में 2 शतक हैं. टॉप ऑर्डर में अभिजीत तोमर के शतक के बाद मिडिल ऑर्डर में महिपाल लोमरोर ने जो 60 रन की तेज-तर्रार पारी खेली उसी का नतीजा रहा कि राजस्थान की टीम पहले खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ 267 रन बनाने में कामयाब रही. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक खेली 7 मैच की 7 पारियों में 81.20 की औसत के साथ 406 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 14 छक्के और 38 चौके जड़े हैं. इस आंकड़े के साथ वो मौजूदा सीजन में अपनी टीम राजस्थान के टॉप स्कोरर बन गए हैं. 

You may also like