Home राजनीती  बजट से पहले सरकार की प्रशासनिक सर्जरी, पांडे को राजस्व विभाग का प्रमुख बनाया
Full-Size Image Full-size image

 बजट से पहले सरकार की प्रशासनिक सर्जरी, पांडे को राजस्व विभाग का प्रमुख बनाया

by News Desk

नई दिल्ली । केंद्रीय बजट के आने में एक माह से भी कम का समय बचा है। बजट आने से पहले मोदी सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। केंद्र ने अपने सबसे वरिष्ठ सचिव तुहिन कांत पांडे को नई जिम्मेदारी सौंपी है। पांडे को मोदी सरकार ने राजस्व विभाग का प्रमुख नियुक्त किया। पांडे अरुणीश चावला के स्थान पर नियुक्त किए गए हैं, जिन्होंने करीब 14 दिन पहले ही राजस्व सचिव का पदभार संभाला था। वहीं चावला को तुहिन कांत पांडे के स्थान पर निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) में सचिव बनाया है। 
केंद्र की नियुक्ति समिति (एसीसी) के निर्णयों का हवाला देकर एक सरकारी आदेश में कहा गया है, चावला, आईएएस (बीएच:92) नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव और संस्कृति मंत्रालय के सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभालने वाले है। जारी आदेश में कहा गया, पांडे, आईएएस (ओआर:87) को वित्त सचिव (एफएस) के पद पर नियुक्त किया जाना जारी रहेगा।” वित्त मंत्रालय में वरिष्ठतम सचिव को वित्त सचिव के रूप में नामित किया जाता है। तुहिन कांत पांडे 28 अगस्त 2016 से वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और प्रधान सचिव के पद पर सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
पांडे 22 अक्टूबर, 2019 से दीपम सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं और सरकार की विनिवेश रणनीति में बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 24 के संशोधित अनुमानों से विनिवेश के लिए कोई विशिष्ट संख्या देना बंद कर दिया और इसके बजाय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों द्वारा धन सृजन पर ध्यान केंद्रित किया, जिसमें लाभांश और लाभ शामिल थे।
फरवरी 2024 में अंतरिम बजट के बाद पांडे ने कहा कि हम अब मूल्य सृजन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, ताकि सार्वजनिक संपत्तियों और उद्यमों के मूल्यों को अनुकूलित किया जा सके। कुछ मूल्यों को मुद्रीकरण के माध्यम से निपटाया जा सकता है, अन्य लाभांश के रूप में आय हो सकते हैं। यहां तक ​​कि निपटान को भी परिसंपत्ति के सही मूल्य से जोड़ा जाना चाहिए। 
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि डॉ. चावला एक प्रतिभाशाली अधिकारी हैं और उनका लंबा अनुभव है, लेकिन आगामी बजट में राजस्व संबंधी महत्वपूर्ण मामलों को संभालने के लिए अधिक अनुभवी व्यक्ति की आवश्यकता थी।” चावला को इस पद पर तब नियुक्त किया गया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एसीसी ने 11 दिसंबर, 2024 से तीन साल की अवधि के लिए तत्कालीन राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​​​को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी थी। अधिकारी ने कहा, “बजट के समय उनकी अचानक पदोन्नति से एक खालीपन पैदा हो गया था, जिसके लिए अनुभव की आवश्यकता थी।”
बिहार कैडर के 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी चावला ने 1 नवंबर, 2023 से रसायन और उर्वरक मंत्रालय में फार्मास्यूटिकल्स विभाग में सचिव के रूप में कार्य किया। फार्मास्यूटिकल्स विभाग में सचिव के रूप में कार्य करने से पहले, चावला ने मेट्रो रेल परियोजना पटना के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया; और आर्थिक मामलों के विभाग के माध्यम से विदेशी असाइनमेंट पर वरिष्ठ अर्थशास्त्री, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के मंत्री (आर्थिक); और वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में भी कार्य किया। 

You may also like