Home राज्य दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, 10 जनवरी को अधिकतम तापमान 20°C, न्यूनतम 6°C रहने का अनुमान

दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, 10 जनवरी को अधिकतम तापमान 20°C, न्यूनतम 6°C रहने का अनुमान

by News Desk

दिल्ली: दिल्ली सहित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य इस वक्त भीषण ठंड की चपेट में हैं. दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान तक दिन भर चलने वाली शीतलहर और सुबह-शाम कोहरा लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 और 12 जनवरी को कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान है, जिसकी वजह से तापमान में अभी और गिरावट दर्ज की जा सकती है. दिल्ली में आज सुबह भीषण कोहरा है, जिसके चलते दृश्यता शून्य हो गई है. विभाग ने कोहरे को देखते हुए दिल्ली में आज येलो अलर्ट जारी किया है.

विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 10 जनवरी को अधिकतम तापमान 20°C और न्यूनतम तापमान 6°C रहने की उम्मीद है. वहीं 11 जनवरी को हल्की बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. इसकी वजह से अधिकतम तापमान गिरकर 17°C और न्यूनतम तापमान 9°C तक रह सकता है. वहीं दिल्ली में बीते कई दिनों तक सर्द हवाएं चलने के बाद गुरुवार दोपहर को धूप खिली और अधिकतम तापमान 21.2°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है.दिल्ली में दिन के समय आसमान साफ ​​रहा और सुबह हल्का कोहरा छाया रहा.

बारिश होने का अनुमान

यूपी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में राज्य के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने की उम्मीद है. राज्य के कई हिस्सों में 11-12 जनवरी को बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. बारिश की वजह तापमान में थोड़ी कमी आएगी. बिहार में सर्द पछुआ हवाओं के कारण शीतलहर के हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक स्थिति में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं जताई है.

तापमान में दर्ज हुई गिरावट

कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे पहुंच गया है और घाटी में ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आसमान साफ ​​है और तेज धूप निकल रही है, लेकिन घाटी के अधिकांश हिस्सों में रात के तापमान में गिरावट आई है. उत्तर कश्मीर में गुलमर्ग को छोड़कर पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान में कई डिग्री की गिरावट आई है, जिससे कश्मीर में ठंड बढ़ गई है. विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के शिमला और ऊंचाई व मध्यम ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान बर्फबारी का अनुमान जताया है.

You may also like