Home राजनीती पीएम मोदी ने कहा- मैं भी इंसान हूं कोई भगवान नहीं, मुझसे भी गलतियां होतीं हैं
Full-Size Image Full-size image

पीएम मोदी ने कहा- मैं भी इंसान हूं कोई भगवान नहीं, मुझसे भी गलतियां होतीं हैं

by News Desk

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा कि मैं कोई भगवान नही हूं, मैं भी आपकी तरह एक इंसान हूं, गलतियां हमसे भी होती हैं। पीएम मोदी ने दुनिया में युद्ध की स्थिति, राजनीति में युवाओं की एंट्री, पहले और दूसरे टर्म के बीच अंतर पर जवाब देते हुए कहा कि गलतियां होती हैं, मुझसे भी होती होंगी। मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता नहीं।
पीएम मोदी से पूछा कि अगर युवा को राजनेता बनना है तो उसमें क्या टैलेंट होना चाहिए। इस पर पीएम ने जवाब दिया कि राजनीति में लगातार अच्छे लोग आते रहने चाहिए। मिशन लेकर आएं, एंबीशन लेकर नहीं। जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो मेरा एक भाषण था, जिसमें कहा था कि गलतियां होती हैं, मुझसे भी होती होंगी। मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता थोड़ी हूं।
कई देशों के बीच चल रहे युद्ध पर पूछा कि आज पूरी दुनिया युद्ध की ओर चल रहा है। क्या हमें चिंतित होना चाहिए? इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने लगातार कहा है कि हम न्यूट्रल नहीं हैं, मैं शांति के पक्ष में हूं। वहीं, जब प्रधानमंत्री से पहले और दूसरे टर्म के अंतर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि पहले टर्म में लोग मुझे समझने की कोशिश करते थे और मैं भी दिल्ली को समझने की कोशिश करता था। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई इंटरव्यूज देते रहे हैं, लेकिन यह उनका पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू है। एक दिन पहले ही पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिससे सस्पेंस बढ़ गया था। हालांकि, उन्होंने पीएम मोदी का नाम नहीं बताया था, लेकिन हंसने की आवाज से पीएम मोदी को कई लोगों ने पहचान लिया था। अब गुरुवार को निखिल ने पॉडकास्ट का पहला ट्रेलर लॉन्च किया है। 

You may also like