Home राज्यछत्तीसगढ़ वीआईपी रोड पर निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरा, 9 मजदूर घायल, एक की मौत

वीआईपी रोड पर निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरा, 9 मजदूर घायल, एक की मौत

by News Desk

रायपुर

रायपुर के वीआईपी रोड पर ग्रैंड इंपिरिया होटल के पास निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 10 मजदूर दब गए। हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल थे, जिनमें एक की मौत हो गई। रेस्क्यू अभियान जारी। मलबे को हटाया जा रहा है।

ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार अविनाश ग्रुप 10 मंजिला बिल्डिंग की बन रही थी। आठवीं मंजिल की ढलाई का काम चल रहा था। ढलाई के दौरान कंक्रीट गिरने से हादसा हुआ है।

स्थानीय प्रशासन, पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया है। मलबे में दबे 10 मजदूरों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने एक मजदूर की मौत की पुष्टि की है। एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।

You may also like