Home राज्य बिहार की छात्रा कोटा से लापता, 6 दिन बाद दिल्ली में मिली
Full-Size Image Full-size image

बिहार की छात्रा कोटा से लापता, 6 दिन बाद दिल्ली में मिली

by News Desk

दिल्ली: राजस्थान के कोटा से आए दिन छात्रों के सुसाइड की खबरें सामने आती रहती हैं. पढ़ाई की टेंशन के चलते छात्र ऐसा कदम उठा लेते हैं. लेकिन इस बार एक छात्रा ने सुसाइड तो नहीं किया, लेकिन कुछ ऐसा कर डाला कि पुलिस से लेकर उसके घर वाले 6 दिन तक टेंशन में रहे. दरअसल, रातोरात छात्रा हॉस्टल से कहीं निकल गई. उसकी तलाश की गई तो 6 दिन बाद वो दिल्ली में मिली. फिर उसने जो बात पुलिस को बताई उससे सभी के होश उड़ गए. पुलिस ने बताया- बिहार की यह छात्रा बीते काफी समय से कोटा में रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयार कर रही थी. छात्रा भागलपुर की रहने वाली है. वह कोचिंग के लिए कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके के राजीव नगर में एक हॉस्टल में रह रही थी. करीब 6 दिन पहले छात्रा अपने हॉस्टल के कमरे में एक पत्र लिखकर छोड़कर निकल गई थी. पत्र में उसने खुद की मर्जी से जाने की बात लिखी थी. उसके बाद जैसे ही इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया.

दिल्ली से बरामद हुई छात्रा
छात्रा की कोटा और आसपास के इलाकों में तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. बाद में कोटा पुलिस की दो टीमें बिहार और दिल्ली पहुंची. जबकि दो अन्य टीमें कोटा शहर सहित आसपास के इलाकों में छात्रा की तलाश करने में जुटी हुई थी. दिल्ली पहुंची टीम ने छात्रा को ट्रैक कर उसे शनिवार को बरामद कर लिया है. छात्रा के मिल जाने की सूचना मिलने के बाद उसके परिजनों और पुलिस ने राहत की सांस ली है.

कोटा लाया जा रहा है छात्रा को
पुलिस के मुताबिक छात्रा से अब तक मिली जानकारी के अनुसार वह मानसिक तनाव में थी. इससे परेशान होकर हॉस्टल से निकल गई थी. अभी उससे ज्यादा पूछताछ नहीं की गई है. पुलिस उसे लेकर कोटा पहुंच रही है.

You may also like