Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-बीजापुर में बम लगाने से पहले तीन नक्सली हत्थे चढ़े, विस्फोटक सामान बरामद
Full-Size Image Full-size image

छत्तीसगढ़-बीजापुर में बम लगाने से पहले तीन नक्सली हत्थे चढ़े, विस्फोटक सामान बरामद

by News Desk

बीजापुर।

गंगालुर व बददेपारा मार्ग पर आईईडी प्लांट करने की तैयारी कर रहे तीन नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार, गंगालुर थाना में डीआरजी व थाना गंगालुर की टीम मेटापाल से ग्रस्त सर्चिंग कर वापस लौट रही थी।

इसी दौरान गंगालुर व बददेपारा के बीच संदिग्ध व्यक्ति रास्ते पर दिखे जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। पार्टी द्वारा घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम जनमिलिशिया सदस्य सुक्कू अवलम पिता मंगल अवलम (30) गोटटोड़पारा पीडिया, जनमिलिशिया सदस्य बुदरू अवलम पिता पोदिया (25) गोटटोड़पारा पीडिया व जनमिलिशिया सदस्य उरसा मंगू उर्फ मंगरा पिता बुधु उरसा (32) निवासी गोटटोड़पारा पीडिया बताया।
पकड़े गए संदिग्धों की तलाशी में रखे थैला से एक टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, बिजली तार, बैटरी बरामद किया गया, जो गंगालुर बददेपारा के बीच सड़क पर गड्ढा कर आईईडी प्लांट करने की तैयारी में थे। पूछताछ पर सभी ने उक्त प्रतिबन्धित विस्फोटक सामग्री के परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहींहोना बताया। उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बरामद सामग्री को कब्जे में लिया गया। नक्सलियों के खिलाफ गंगालुर थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।

You may also like