Home खेल IND-ENG के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज, पहला मैच 22 जनवरी को
Full-Size Image Full-size image

IND-ENG के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज, पहला मैच 22 जनवरी को

by News Desk

Ind-Eng T20 Series: भारत-इंग्लैंड सीरीज इस वक्त चर्चा में है। 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव को फिर से सौंपी गई है। इंग्लैंड ने तो पहले ही स्क्वाड की घोषणा कर दी थी। सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस के मैदान पर होगा। भारतीय टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। BCCI की कोशिश नई टीम बनाने की है। सीरीज का पहला मैच अब करीब आ रहा है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि सीरीज के मैच आप लाइव अपने टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं। 

भारत और इंग्लैंड की टीमें होंगे आमने सामने 
सूर्यकुमार यादव एक बार फिर टीम इंडिया की कमान इंग्लैंड के खिलाफ संभालते हुए नजर आएंगे। टीम का ऐलान BCCI ने कर दिया है। वैसे तो T20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी होगी, लेकिन अभी केवल T20 इंटरनेशनल मैचों के लिए ही टीम की घोषणा की है। भारत और इंग्लैंड की टीम लंबे समय बाद आपसी सीरीज में हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी। जल्द ही इंग्लैंड की टीम भारत आने वाली है। ​हालांकि BCCI ने पिछली सीरीज के बाद काफी बदलाव कर दिए हैं। ऐसे में टीम काफी नई सी दिख रही है। 

स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे लाइव 
इस बीच अगर मैच के लाइव टेलीकास्ट की बात की जाए तो इस सीरीज के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। अगर आपको मोबाइल पर ही मैच देखना है तो फिर आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच का आनंद घर बैठे ले सकते हैं। हालांकि डीडी फ्री डिश पर भी मैच को लाइव दिखाया जाएगा।

भारत की T20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

इंग्लैंड की T20 टीम: जॉस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड। 

You may also like