Home राज्यछत्तीसगढ़ अविनाश एलीगेंस में दो मजदूरों की मौत, 24 अक्टूबर को भी हुआ था हादसा
Full-Size Image Full-size image

अविनाश एलीगेंस में दो मजदूरों की मौत, 24 अक्टूबर को भी हुआ था हादसा

by News Desk

रायपुर। जिले के तेलीबांधा वीआईपी रोड स्थित निर्माणाधीन रेसिडेंसियल कॉम्प्लेक्स अविनाश एलीगेंस में हुए दो बड़े हादसों ने सुरक्षा के गंभीर सवाल उठाए हैं। 11 जनवरी 2025 को हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं। इससे पहले 24 अक्टूबर 2024 को भी इस निर्माणस्थल पर एक युवती की जान गई थी। 11 जनवरी को हुए हादसे में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब और लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। मृतक मजदूर रहमत बेग खान (करहीबाजार, बलौदाबाजार) और रामदास पंडो (बलरामपुर) थे। दोनों मजदूर ऊंचाई से गिरने और मलबे में दबने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। छह अन्य मजदूरों का इलाज अभी जारी है। यह पहला हादसा नहीं था। 24 अक्टूबर 2024 को भी अविनाश एलीगेंस में एक युवती की मौत हो चुकी थी। मृतक युवती कौशिल्या साहू (19 वर्ष), निवासी थरगांव बिलाईगढ़, छठे माले से गिर गई थी। इस घटना में भी सुरक्षा मानकों की लापरवाही का अंदेशा जताया गया था। इन दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, सवाल यह उठता है कि जब अक्टूबर में भी एक हादसा हो चुका था, तो फिर क्यों निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई और मजदूरों की जान जोखिम में डाली गई? अविनाश एलीगेंस निर्माण स्थल पर हुए दोनों हादसों को लेकर पुलिस जल्द ही कार्रवाई करेगी और एफआईआर दर्ज करने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।  

You may also like