Home विदेश अमेरिकी जंगलों लगी आग से लोगों में सांस और दिल की बीमारी का खतरा
Full-Size Image Full-size image

अमेरिकी जंगलों लगी आग से लोगों में सांस और दिल की बीमारी का खतरा

by News Desk

न्यूयॉर्क,। अमेरिका के जंगलों में लगी आग से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। एक नया अध्ययन सामने आया है जिन लोगों के पास एयर कंडीशनिंग तक सीमित पहुंच है, वे जंगल की आग के धुएं के संपर्क में आने के बाद गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर सकते हैं। अमेरिका में जलवायु परिवर्तन के कारण जंगल की आग की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिससे हवा में विषैले प्रदूषक तत्व फैल रहे हैं। यह अध्ययन बताता है कि जिन लोगों के पास एयर कंडीशनिंग की सुविधा नहीं हैं, उन लोगों में जंगल की आग से निकलने वाले धुएं के संपर्क में आने से श्वसन समस्याएं, हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियां हो सकती है।
अध्यान में कहा गया है एयर कंडीशनिंग और फिल्टर के प्रकार के आधार पर धुएं के संपर्क से स्वास्थ्य पर प्रभाव बदल सकते हैं। कैलिफोर्निया में जंगल की आग के प्रभाव को समझने के लिए यह एक उदाहरण है, क्योंकि यहां लंबे समय तक आग लगी रहती है। अध्ययन में सुझाव दिया गया है कि अमेरिकी नीतियों को समानता और शिक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि लोग जंगल की आग से उत्पन्न होने वाले हानिकारक प्रदूषकों से अपनी सुरक्षा के उपायों को समझ सकें।
अध्ययन में भी बताया गया है कि यह जरुरी है कि हर नागरिक के पास एयर कंडीशनिंग जैसी सुविधाओं हो, ताकि वे आग के धुएं से अपनी रक्षा कर सकें। यह अध्ययन उस समय आया जब दक्षिणी कैलिफोर्निया में दमकलकर्मी लॉस एंजिल्स काउंटी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में जल रही आग को बुझाने में जुटे हैं। आग का असर और उसका स्वास्थ्य पर प्रभाव न केवल स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय है, बल्कि पूरे देश के लिए एक चुनौती बन चुका है।

You may also like