Home राज्य बिहार के श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी
Full-Size Image Full-size image

बिहार के श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी

by News Desk

पटना: बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को दावा कि खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. मंत्री ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि मंगलवार को मेरे मोबाइल फोन पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया और उसने 30 लाख रुपए मांगे. कुछ देर बाद उसने फिर से कॉल की और मुझे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की याद दिलाई और पैसे न देने पर उसी तरह जान से मारने की धमकी दी.

SIT करेगी जांच
मंत्री ने कहा कि मैंने तुरंत DGP को सूचित किया और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. मेरे खिलाफ न तो कोई आपराधिक मामला दर्ज है और न ही कोई राजनीतिक दुश्मनी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पटना SSP ने कहा कि इस संबंध में कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही SIT का भी गठन किया गया है.

बाबा सिद्दीकी की तरह हत्या
संतोष सिंह ने कहा कि फोन करने वाले ने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा है. 30 लाख रुपया दे दो, मैंने फोन काट दिया. फिर मैसेज किया कि बाबा सिद्दीकी की जिस तरह हत्या हुई है. 24 घंटे के अंदर अगर 30 लाख नहीं भिजवाओगे तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो.

अंजाम भुगतने को तैयार
मंत्री ने बताया कि फिर उसने मैसेज किया तो हमने कहा कि आ जाओ हम नियोजन भवन में बैठे हैं. इस पर उसने कहा कि हम आदमी भेज रहे हैं, लेकिन जब उसने फोन किया तो मैंने नहीं उठाया. फिर मैसेज किया कि आदमी भेज रहा हूं और पैसा दे दो. गाड़ी का नंबर तुम्हारा 0011 है. बात मान लो, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. बाबा सिद्दीकी की बात करें तो 12 अक्टूबर 2024 को उनकी मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जांच में यह बात सामने आई थी कि शूटर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे. अब देखना होगा कि इस जांच के बाद मामला क्या कुछ निकलकर आता है.

You may also like