Home राज्यछत्तीसगढ़ भाटापारा में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट, हुआ जमकर हंगामा
Full-Size Image Full-size image

भाटापारा में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट, हुआ जमकर हंगामा

by News Desk

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर है। भाटापारा में एक कार्यक्रम से पहले कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हुआ। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे और धक्का-मुक्की हुई। बीच-बचाव करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

मामला कुछ यु 

बताया जा रहा है कि उद्घाटन प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा को करना था, लेकिन कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी को लेकर विवाद बढ़ गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्थानीय विधायक, नगर परिषद अध्यक्ष और कांग्रेस पार्षदों को जानबूझकर नहीं बुलाया गया, जिससे कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी को लेकर असंतोष फैल गया।

हाथापाई और खूब लात-घूंसे चले

दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई और लात-घूंसे तक चलने की नौबत आ गई। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों के बीच मामला शांत कराया, लेकिन बीच-बचाव करने में पुलिस कर्मियों को भी पसीना बहाना पड़ा। यहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। खबर लिखे जाने तक बवाल जारी था और कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ था।

You may also like