Home राज्य दिल्ली के पैसिफिक मॉल में तीसरी मंजिल से गिरकर बच्चे की मौत, मॉल प्रशासन के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली के पैसिफिक मॉल में तीसरी मंजिल से गिरकर बच्चे की मौत, मॉल प्रशासन के खिलाफ FIR दर्ज

by News Desk

दिल्ली: सुभाष नगर के पैसिफिक मॉल में तीन साल के बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। विशाल के मामा ने बताया कि क्या किस्मत थी कि सभी फिल्म देखने गए और भांजे की मौत हो गई। जबकि परिवार ने कहा कि जब बच्चा गिरा तो किसी ने मदद नहीं की। उसकी मां ही बच्चे को लेकर हॉस्पिटल गईं।

परिवार को सौंपी बॉडी
इस मामले में तिलक नगर पुलिस ने मॉल प्रशासन के खिलाफ FIR दर्ज की है। पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद पुलिस ने बॉडी परिवार को सौंप दी है। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है। CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है। यह दर्दनाक हादसा मॉल में मंगलवार शाम को 6 बजे के आसपास हुआ था। पुलिस को इसकी सूचना दीनदयाल हॉस्पिटल से शाम 7 बजे मिली थी।

टिकट लेने ऊपर गए, नीचे गिरा विशाल
बच्चे को अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। विशाल की दीदी ने बताया कि उसकी मां, दूसरी बहनों और बच्चों को साथ लेकर बालाजी चौक, उत्तम नगर से सुभाष नगर स्थित पैसिफिक मॉल में घूमने गई थीं। उसके साथ और भी रिलेटिव और उनके बच्चे भी थे। सबने खाना खाया और फिर फिल्म का टिकट लेने ऊपरी मंजिल पर पहुंच गए। टिकट लेने के दौरान थोड़ा ध्यान हटा और विशाल एस्केलेटर के पास पहुंच गया। फिर तीसरी मंजिल से नीचे फर्श पर गिर गया। शोर सुनते ही उसकी मां नीचे भागीं और मदद के लिए चिल्लाईं। फिर अस्पताल लेकर पहुंचीं।

एडमिट बताकर छिपाई गई मौत की खबर
घरवालों ने बच्चे की मां और पिता को दोपहर तक यह नहीं बताया की उसके बच्चे की मौत हो गई है। उन्हें यही कहते रहे कि बच्चा अभी हॉस्पिटल के ICU में एडमिट है। बच्चे के पिता रघुबीर नगर में पुराने कपड़े का काम करते हैं। लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद उसके पिता को हिम्मत करके सबने फिर विशाल के बारे में पूरी जानकारी दी।

You may also like