Home राज्य दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में 19 वर्षीय बीएससी छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Full-Size Image Full-size image

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में 19 वर्षीय बीएससी छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

by News Desk

दिल्ली: दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बीएससी की 19 वर्षीय छात्रा परिजनों के इलाज के लिए अस्पताल आती थी। यहां आरोपी ने सोमवार को वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अस्पताल में टेक्निशियन है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता परिवार के साथ मध्य दिल्ली में रहती है। वह डीयू के एक कॉलेज से बीएससी कर रही है। पिछले काफी समय से उसका अस्पताल आना-जाना था। इसी दौरान आरोपी ने इलाज में मदद के बहाने छात्रा से दोस्ती की।

आरोपी ने स्वीकारी वारदात की बात
पीड़िता सोमवार को एक परिजन को लेकर अस्पताल पहुंची। इस दौरान आरोपी उसे एक सुनसान कमरे में ले गया। वहां वारदात करने के बाद किसी को भी बताने पर बुरे अंजाम की धमकी दी। मगर अस्पताल से निकलते ही पीड़िता ने पुलिस को खबर दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची। 

पुलिस ने मोबाइल किया जब्त
छानबीन के बाद आईपी इस्टेट थाना पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने वारदात करने की बात स्वीकार की है। पुलिस उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।

You may also like