Home राज्यछत्तीसगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2.60 लाख रुपये के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
Full-Size Image Full-size image

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2.60 लाख रुपये के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

by News Desk

जगदलपुर: बोधघाट थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन से पुलिस टीम ने एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को 2 लाख 60 हजार रुपए के गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि सूचना मिली थी कि विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर ट्रेन से एक दुबला पतला युवक उतरकर प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है और उसके बैग में गांजा है। 

थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम रेलवे स्टेशन पहुंची और घेराबंदी कर आनंद शर्मा पुत्र नंदलाल शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी मुरैना मध्य प्रदेश को पकड़ा। उसके पास रखे तीन बैग की तलाशी लेने पर 26 किलो गांजा मिला। बरामद गांजे की कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी युवक को बोधघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

You may also like