Home राज्यमध्यप्रदेश 26 जनवरी से पहले भोपाल आ सकते हैं शाह
Full-Size Image Full-size image

26 जनवरी से पहले भोपाल आ सकते हैं शाह

by News Desk

महू में कांग्रेस की रैली से पहले शहरों में प्रबुद्ध जन सम्मेलन कराएगी बीजेपी

भोपाल । संसद में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस 27 जनवरी को महू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली निकालने जा रही है। इस रैली के पहले बीजेपी भी मप्र के बड़े शहरों में संविधान को लेकर सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी कर रही है। गणतंत्र दिवस के पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आ सकते हैं। एमपी बीजेपी 25 जनवरी को भोपाल में हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी में हैं। हालांकि, अभी बीजेपी के केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से सम्मेलन की तारीख तय नहीं की गई है। महू स्थित भीमराव अंबेडकर जन्मस्थली पर जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली के बाद कांग्रेस की यात्रा देश के गांव-गांव तक जाएगी। कांग्रेस अमित शाह के बयान को अंबेडकर विरोधी मानसिकता बताते हुए उनके गृह मंत्री के पद से इस्तीफे की मांग पर अड़ी है।

You may also like