Home राज्यछत्तीसगढ़ गरियाबंद मुख्यालय में यातायात शाखा ने चलाया जागरूकता अभियान, पुलिस ने हेलमेट पहने चालकों को दिया गुलाब फूल
Full-Size Image Full-size image

गरियाबंद मुख्यालय में यातायात शाखा ने चलाया जागरूकता अभियान, पुलिस ने हेलमेट पहने चालकों को दिया गुलाब फूल

by News Desk

गरियाबंद

जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस एलर्ट मोड में है. सख्त निर्देश के बाद सभी थाना क्षेत्र में जांच व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गरियाबंद मुख्यालय में यातायात शाखा ने अभियान चलाया. पुलिस ने नियमों का पालन करने वालों को गुलाब फूल देकर प्रोत्साहित किया. वहीं बिना हेलमेट और सीटबेल्ट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को चेतवानी दी.

अभियान की शुरुआत कलेक्टोरेट में कार्यरत अफसर कर्मी से किया गया. पुलिस अपने अभियान के माध्यम से संदेश दे रही है कि समय रहते रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करें नहीं तो चलानी कार्यवाही की जाएगी.

यातायात प्रभारी गरियाबंद रामाधार मरकाम ने बताया कि शासकीय कर्मचारी-अधिकारी है, उन्हें हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस दौरान हेलमेट लगाने वाले चालकों को गुलाब फूल दिया जा रहा है. नहीं लगाने वालों को चेतावनी दी जा रही है. हेलमेट लगाकर वाहन चलाने से दुर्घटना के समय चोट लगने से बचाता है. सिर में चोट आने से मृत्यु होने वाले मामलों की संख्या काफी ज्यादा है. जिसे कम करने के लिए लगातार लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

You may also like