Home राज्यमध्यप्रदेश राहुल-प्रियंका की सभा महू में वेटरनरी कॉलेज मैदान पर करने की योजना
Full-Size Image Full-size image

राहुल-प्रियंका की सभा महू में वेटरनरी कॉलेज मैदान पर करने की योजना

by News Desk

भोपाल । गणतंत्र दिवस के अगले दिन संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर की नगरी महू में होने वाली राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की सभा को महू के वेटरनरी कॉलेज के मैदान पर करने की योजना है। इसके साथ ही इसी कॉलेज के मैदान पर हेलीपैड भी बनाया जाएगा, जहां पर हेलिकॉप्टर से कांग्रेस के नेता उतर सकेंगे।
जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान का समापन करने और संविधान बचाओ पदयात्रा का शुभारंभ करने के लिए 27 जनवरी को महू में कार्यक्रम का आयोजन होना है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और कांग्रेस के देशभर के वरिष्ठ नेता महू पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए तैयारी शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस की ओर से स्थानीय कांग्रेस नेताओं को साथ में लेकर तय किया गया है कि राहुल, प्रियंका की सभा का आयोजन महू के वेटरनरी कॉलेज के मैदान पर किया जाए। इसके साथ ही इसी मैदान पर हेलीपैड का निर्माण भी किया जाए। राहुल गांधी सहित सभी प्रमुख नेता विमान से इंदौर आने के बाद इंदौर विमानतल से हेलिकॉप्टर के माध्यम से सीधे महू पहुंचेंगे।इस बारे में पूछे जाने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने बताया कि सभा के लिए प्रारंभिक तौर पर दो स्थानों का चयन किया गया है। इनमें वेटरनरी कॉलेज के अलावा दशहरा मैदान भी वैकल्पिक स्थान के रूप में रखा गया है। अगले 1-2 दिन के अंदर राहुल गांधी के कार्यक्रम के प्रबंधन का काम देखने वाले बैजूजी दिल्ली से आकर इस कार्यक्रम के स्थान को फाइनल करेंगे। उन्होंने कहा कि वेटरनरी कॉलेज का स्थान ज्यादा सुविधाजनक है। इस स्थान पर सभा, मंच, भीड़, पार्किंग और हेलीपैड सभी की व्यवस्था बराबर हो जाएगी। इसके साथ ही यह स्थान आंबेडकरजी के स्थान से भी करीब ही है। दशहरा मैदान पर कार्यक्रम करने पर यह सभी व्यवस्थाएं एक साथ नहीं हो सकेंगी। अब जैसे-जैसे इस कार्यक्रम के आयोजन की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कार्यक्रम की तैयारी भी तेज हो गई है।

दिग्गी राजा और भंवर जितेंद्र सिंह  का 24 से डेरा
इस कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मध्यप्रदेश के प्रभारी भंवर जितेंद्रसिंह तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह 24 जनवरी से इंदौर में डेरा डाल देंगे। इन नेताओं द्वारा इस दौरान लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा करने के साथ-साथ कार्यक्रम के लिए किए गए सभी प्रबंधन की जांच की जाएगी। यदि कहीं भी किसी तरह की कोई समस्या अथवा कमी नजर आती है तो उसे कार्यक्रम के आयोजन के पहले ही पूरा करने का कार्य किया जाएगा। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी और इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को इस बात की सूचना दे दी गई है।

सभी सांसद, विधायक आएंगे
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कांग्रेस के देशभर के सभी सांसद, विभिन्न राज्यों के सभी विधायक, जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां के मुख्यमंत्री और देशभर में कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री रहे सभी नेता आएंगे। इन नेताओं के आगमन के कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास पहुंचेंगे। वहां से इन नेताओं के लिए अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

You may also like