Home विदेश रेस्तरां में शख्स को मारी गोली, मौत
Full-Size Image Full-size image

रेस्तरां में शख्स को मारी गोली, मौत

by News Desk

वाशिंगटन। अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना स्थित रैलीघ शहर के एक रेस्तरां में शुक्रवार सुबह एक शख्स को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उक्त घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बंदूकधारी ने खुद को भी गोली मार ली थी। रैलीघ पुलिस प्रमुख एस्टेला पैटरसन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बंदूकधारी नॉर्थ हिल्स स्थित फ्रांसीसी रेस्तरां कोक्वेट ब्रैसरी में अचानक घुसा था और वहां मौजूद एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके फौरन बाद ही उसने खुद को भी गोली मार ली। रैलीघ पुलिस प्रमुख एस्टेला पैटरसन के मुताबिक हमलावर की हालत नाजुक बनी हुई है। इस गोलीबारी की घटना में जहां एक शख्स की मौत हो गई है तो वहीं एक अन्य व्यक्ति जो वहां करीब में ही खड़ा था, वह भी घायल हो गया है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

You may also like