Home राज्यमध्यप्रदेश झूला बना फांसी का फंदा, बहन को झुला रहे 15 साल के भाई की गर्दन फंसने से हुई मौत 
Full-Size Image Full-size image

झूला बना फांसी का फंदा, बहन को झुला रहे 15 साल के भाई की गर्दन फंसने से हुई मौत 

by News Desk

भोपाल। राजधानी के एमपी नगर इलाके में 15 साल के नाबालिग की झूले का फंदा गर्दन में फंसने से मौत हो जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। हादसे के समय किशोर रोने पर अपनी छोटी बहन को झूला झुला रहा था, इसी दौरान झूले का फंदा उसकी गर्दन में फंस गया, जिससे उसका गला कस गया। मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन नगर बस्ती में रहने वाला अर्जुन इंगले पिता स्वर्गीय अनिल इंगले चौथी कक्षा में पढ़ता था। उसकी मॉ घरो में साफ-सफाई का काम करती है, जबकि पिता अनिल इंगले की दो साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। उसका छोटा भाई मयंक (11) और बहन अंशिका (4) है। शुक्रवार को उसकी मॉ काम पर गई थी, घर में अर्जुन भाई और बहन के साथ था। रात करीब 8 बजे छोटी बहन अंशिका रोने लगी उसे बहलाते हुए चुप कराने के लिये अर्जुन उसे झूले में लिटाकर झुलाने लगा, इस बीच छोटा भाई घर से बाहर चला गया। झूला गोल-गोल झूलते हुए वापस बल खुलने पर फिर झूलने लगा, इसी दौरान अर्जुन की गर्दन झूले के बल में फंस गई। परिवार वालो का कहना है, कि एक पड़ोसी बच्चे ने अर्जुन को बेसुध हालत में देख इसकी जानकारी मयंक और आसपास के लोगो को दी। पड़ोसियो ने अर्जुन को फंदे से निकालते हुए उसकी मां को खबर देने के साथ ही अर्जुन को बेसूध हालत में इलाज के लिये जेपी अस्पताल पहुंचाया जहॉ डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित करते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है, परिवार वालो से हुई बातचीत के आधार पर झूले में गला कसने से मौत होने का अनुमान है। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के साथ ही मृतक छात्र के परिजनो के डिटेल बयान दर्ज किये जायेंगे जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You may also like