Home राज्यछत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: जनता के हित में और नगर के विकास पर होगा घोषणा पत्र: दीपक बैज
Full-Size Image Full-size image

नगरीय निकाय चुनाव: जनता के हित में और नगर के विकास पर होगा घोषणा पत्र: दीपक बैज

by News Desk

रायपुर

छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि जनता के हित में और नगर के विकास पर घोषणा पत्र होगा. समय से पहले घोषणा पत्र तैयार करेंगे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पार्टी की घोषणा पत्र समिति की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय क्षेत्र जनता जिस तरीके से विकास चाहती है, वैसे घोषणा पत्र रहेगा. बहुत से मुद्दों को लेकर शानदार घोषणा पत्र होगा. आने वाले समय में कमेटी और बैठक करेगी. घोषणा पत्र तैयार करके हम जनता के बीच में जाएंगे.

वहीं साय कैबिनेट की बैठक में किसानों को लेकर लिए गए फैसलों पर बैज ने कहा कि किसानों को भरोसा नहीं है. अगर राशि देनी है तो तत्काल क्यों नहीं दे रहे हैं. ये सिर्फ चुनाव को देखते हुए भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. वहीं अतिशेष धान की नीलामी पर कहा कि पहले तो दावा करते थे, फिर नीलामी क्यों किया जा रहा है. केंद्र और राज्य के बीच स्थित ठीक नहीं है. इसलिए नीलामी कर रहे हैं.

You may also like