Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-कोरबा में अवैध शराब निर्माण स्थल पर महिलाओं ने बोला धावा, महुआ शराब बेचने वालों के खिलाफ खोला मोर्चा
Full-Size Image Full-size image

छत्तीसगढ़-कोरबा में अवैध शराब निर्माण स्थल पर महिलाओं ने बोला धावा, महुआ शराब बेचने वालों के खिलाफ खोला मोर्चा

by News Desk

कोरबा।

कोरबा जिले के आदर्श ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा मोहल्ला में बनाई और बेची जा रही अवैध कच्ची महुआ शराब पर स्व सहायता समूह की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। उरगा पुलिस को सूचना देने के बाद महिलाओं ने अवैध शराब निर्माण स्थल पर धावा बोला। इनके सुरक्षार्थ उरगा पुलिस मौके पर मौजूद रही।

महिलाओं ने दर्जनों जरीकेनों को इकट्ठा कर आग लगा दी। महुआ पास को नष्ट किया गया। अवैध शराब बनाने वाले महिलाओं का आक्रोश देखकर भाग निकले। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि गांव में अवैध शराब बनाने और बेचने नहीं दिया जाएगा। क्योंकि बच्चे नशे के आदी हो रहे हैं और गांव झगड़े का माहौल निर्मित होते रहता है। आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता। पिछले दिनों महिलाओं ने विधायक फूल सिंह राठिया को ज्ञापन भी सौंपा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी लंबे समय से महुआ शराब की खरीदी बिक्री चल रही है। इससे गांव का माहौल भी खराब हो रहा है। बच्चों से लेकर बड़े महुआ शराब पीकर आए दिन घर में मारपीट गाली-गलौज जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। पूरा गांव महुआ शराब की बिक्री से परेशान है। कई बार गांव में बैठक कर महुआ शराब बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन उसके बावजूद भी किसी तरह का अंकुश नहीं लग पा रहा है। मजबूर होकर आज उन्हें खुद इसके खिलाफ उतरना पड़ा।

You may also like