Home राज्यमध्यप्रदेश निगम की लवरवाही से क्रेन में फंसी युवती, हादसे से गुस्साए लोगों ने का किया हंगामा
Full-Size Image Full-size image

निगम की लवरवाही से क्रेन में फंसी युवती, हादसे से गुस्साए लोगों ने का किया हंगामा

by News Desk

इंदौर: इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में नगर निगम के सीवरेज कार्य में लगी क्रेन में एक युवती का हाथ फंस गया, जिससे वह काफी देर तक क्रेन में ही फंसी रही। बाद में क्रेन के आगे के हिस्से को कटर से काटकर युवती को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने काम में लापरवाही को लेकर हंगामा भी किया। अन्नपूर्णा पुलिस के अनुसार घटना दंत मंदिर के पास की है, जहां सीवरेज लाइन के काम के लिए नगर निगम ने निजी ठेकेदारों को जिम्मेदारी दी थी। सोमवार शाम रॉयल कृष्णा कॉलोनी निवासी लक्ष्मी नायर अपनी स्कूटी से जा रही थी। तभी क्रेन से काम करते समय कट लगने से वह घबरा गई और स्कूटी से नियंत्रण खो बैठी, जिससे उसका हाथ क्रेन में फंस गया।

मौजूद लोगों ने काम में लापरवाही का विरोध किया

लोगों ने युवती को बाहर निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। फिर कटर लाकर क्रेन के आगे के हिस्से को काटकर युवती को बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल भेजा गया। इस बीच कुछ लोग घटना का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वहां मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने काम में लापरवाही का विरोध करते हुए कहा कि यहां सड़कों पर काम बहुत ही लापरवाही से किया जा रहा है, जिसके कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उनका आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस और नगर निगम इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

You may also like