Home राज्य दिल्ली के पंजाबी बाग में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, मालिक को बचाने के लिए मैनेजर को बनाया आरोपी
Full-Size Image Full-size image

दिल्ली के पंजाबी बाग में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, मालिक को बचाने के लिए मैनेजर को बनाया आरोपी

by News Desk

दिल्ली। पंजाबी बाग के शिवाजी पार्क स्थित अवैध कॉल सेंटर पर बीते दिनों पुलिस छापे के बाद मुकदमे में हेराफेरी किए जाने की बात सामने आ रही है। इस कॉल सेंटर के जरिये अमेरिकी नागरिकों को उनके फेसबुक में दिक्कत आने की बात बताकर ठगी हो रही थी। टेली कॉलर खुद को यूएसए के फेसबुक सपोर्टर डिपार्टमेंट का अधिकारी बनकर अमेरिकी नागरिकों से बातकर उन्हें निशाना बनाते थे। मदद के बहाने 100 से 200 डालर लिए जाते थे। पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने कॉल सेंटर पर छापा मारकर मैनजर शोभित बत्रा के अलावा 21 टेली कॉलर को पकड़ा था, लेकिन कॉल सेंटर के मालिक को मुकदमे से बचा लिया गया।

जांच में खुला मामला तो अफसरों के उडे़ होश
मुकदमे में शोभित बत्रा को मालिक बताया गया, जो पुलिस सूत्रों के मुताबिक मैनेजर है। कॉल सेंटर के मालिक को आरोपित नहीं बनाया गया, जबकि वह बड़ा खिलाड़ी है और उसके NCR में कई कॉल सेंटर हैं। वैसे रिपोर्ट में हेराफेरी करने की जानकारी मुख्यालय तक पहुंच चुकी है।

फरीदाबाद का रहने वाला है शोभित
कुछ समय पहले पंजाबी बाग के शिवाजी पार्क के एक बीट अफसर को एक बिल्डिंग में कॉल सेंटर चलने की सूचना मिली थी। मैनेजर ने साइबर सेल के एक अधिकारी को पूरा मामला बताया। इस पर उस अधिकारी ने बीट अफसर से बात कर उसे प्रलोभन दिया। इसके बाद वह वहां से चले गए। शोभित, एनआइटी फरीदाबाद का रहने वाला है। छापे के बाद देर रात तक मुकदमे में असली मालिक को नामजद किया जाए या नहीं इसे लेकर काफी देर तक चर्चा चली। मामले में असली मालिक को बचाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये के लेनदेन की बात भी सामने आई है। मामले में DCP से बात करने की कोशिश की गई, पर उनसे बात नहीं हो पाई।

You may also like