Home खेल ICC U19 Women World Cup 2025: भारत ने श्रीलंका को हराकर जीत की हैट्रिक की पूरी
Full-Size Image Full-size image

ICC U19 Women World Cup 2025: भारत ने श्रीलंका को हराकर जीत की हैट्रिक की पूरी

by News Desk

ICC U19 Womens T20: महिला विश्व कप 2025 के 24वें मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बार फिर कमाल प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को भी हरा दिया. टीम इंडिया ने ग्रुप A के इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 118 रन बनाए. लेकिन इसके बावजूद उसे आसानी से जीत मिल गई. भारत ने श्रीलंकाई टीम को महज 58 रनों पर रोक दिया और 60 रनों से एक और बड़ी जीत दर्ज की. ग्रुप A में टीम इंडिया लगातार तीन मैच जीतकर टॉप पर रही और उसने सुपर 6 लीग स्टेज में शान से क्वालिफाई किया. दूसरी ओर श्रीलंका इस टूर्नामेंट में पहला मैच हारी. ये टीम भी सुपर सिक्स में पहुंच गई है.

तृषा की 49 रनों की शानदार पारी
टीम इंडिया की जीत की स्टार गोंगाडी तृषा रही, जिन्होंने 49 रनों की पारी खेली. इस खिलाड़ी ने 5 चौके और एक छक्का लगाया. उनकी इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया किसी तरह 118 रनों तक पहुंची. तृषा के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों तक भी नहीं पहुंच पाईं. श्रीलंका के लिए लिमांसा तिलकरत्ने और प्रमुदी मेथासारा ने 2-2 विकेट हासिल किए.

You may also like