Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-सुकमा के जंगल में भारी विस्फोटक और नक्सल सामग्री बरामद, जवानों को मिला नक्सलियों का डंप
Full-Size Image Full-size image

छत्तीसगढ़-सुकमा के जंगल में भारी विस्फोटक और नक्सल सामग्री बरामद, जवानों को मिला नक्सलियों का डंप

by News Desk

सुकमा.

जिले में कोरबा और सीआरपीएफ के जवानों ने बड़ी छापेमारी की है. दुल्लेड़ और मेटागुड़ा के बीच जंगल में नक्सलियों का डंप यार्ड मिला है. यहां से जवानों ने भारी मात्रा में नक्सल सामग्री और उपकरण बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, कोरबा की 203 और सीआरपीएफ की 131वीं बटालियन के जवानों ने कार्रवाई की.

कोरबा की 203 और सीआरपीएफ की 131वीं बटालियन के जवानों ने कार्रवाई करते हुए नक्सलियों का डंप बरामद किया. जवानों  ने डंप से जनरेटर से लेकर विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद किया. इस दौरान ये भी सामने आया कि नक्सली बरामद किए गए उपकरणों का इस्तमाल कर बीजीएल सेल्स बनाते थे.

You may also like