Home राज्यमध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई और महिला कांग्रेस को दिया टारगेट
Full-Size Image Full-size image

यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई और महिला कांग्रेस को दिया टारगेट

by News Desk

भोपाल । कांग्रेस द्वारा आयोजित महू रैली के पहले पूरे मप्र के सभी ब्लॉक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और लोगों से समर्थन मांगा। भोपाल में भी कांग्रेस ने अलग-अलग इलाकों में जय बापू, जय भीम, जय संविधान के तहत पदयात्रा निकाली और कोलार में एक बैठक भी की। इन रैलियों में कांग्रेस के विधायक और दूसरे बड़े नेताओं ने नेतृत्व किया।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि इस रैली के लिए प्रत्येक विधानसभा में एक वरिष्ठ नेता को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बूथ और ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं को शामिल करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम इस पूरे साल चलेगा और हम लगातार भाजपा के भ्रष्टाचार और कुशासन को जनता के सामने लेकर आएंगे।

You may also like