Home राज्यमध्यप्रदेश दस दिन में 10 करोड़! मोनालिसा बनी करोड़पति, सच्चाई जान हैरान रह जायँगे आप
Full-Size Image Full-size image

दस दिन में 10 करोड़! मोनालिसा बनी करोड़पति, सच्चाई जान हैरान रह जायँगे आप

by News Desk

इंदौर: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में इंदौर की मोनालिसा के चर्चे कम नहीं हो रहे हैं. हर दिन माला बेचने वाली मोनालिसा के सैकड़ों पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अपनी नेचुरल ब्यूटी और भूरी आंखों की वजह से वायरल हुईं मोनालिसा को लेकर हैरान करने वाले दावे किए जा रहे हैं. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि मोनालिसा करोड़पति हैं. इस दावे की सच्चाई वायरल लड़की ने सबको बताई है. जानिए मोनालिसा के करोड़पति होने की क्या है सच्चाई?

10 दिन में 10 करोड़!

आपको बता दें कि एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर की रहने वाली मोनालिसा अपने परिवार के साथ रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचने का काम करती हैं. मोनालिसा भी अपने परिवार के साथ इसी मकसद से महाकुंभ पहुंची थीं, लेकिन उनकी खूबसूरती ने उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया. मोनालिसा के वीडियो इंटरनेट पर आते ही काफी वायरल होने लगे. उनकी भूरी आंखों ने सभी का दिल जीत लिया है. अब दावा किया जा रहा है कि माला बेचने वाली मोनालिसा करोड़पति हैं. कहा जा रहा है कि मोनालिसा ने महाकुंभ में 10 दिन में 10 करोड़ कमाए हैं।

मोनालिसा ने बताई सच्चाई

माला बेचकर पैसे कमाने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे की पूरी सच्चाई बताई है। मीडिया से बात करते हुए मोनालिसा ने कहा, 'हमें कुछ नहीं मिला है। लोग कह रहे हैं कि हमने 10 दिन में 10 करोड़ कमाए हैं। अगर हमने इतना पैसा कमाया होता तो हम यहां क्यों रहते और माला क्यों बेचते।' मोनालिसा ने इस दावे को पूरी तरह से खारिज करते हुए इसे झूठा बताया है।

You may also like