Home धर्म बच्चे का पढ़ने में नहीं लगा रहा मन, इस उपाय से तेज होगी बुद्धि, बसंत पंचमी पर आजमा कर देखें
Full-Size Image Full-size image

बच्चे का पढ़ने में नहीं लगा रहा मन, इस उपाय से तेज होगी बुद्धि, बसंत पंचमी पर आजमा कर देखें

by News Desk

हिंदू धर्म में माता सरस्वती को ज्ञान, कला और संगीत की देवी माना जाता है. बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विधिवत पूजा की जाती है. शिक्षा और करियर में सफलता के लिए भी मां सरस्वती की पूजा की जाती है. साथ ही छोटे बच्चों के शिक्षा का प्रारम्भ भी बसंत पंचमी के दिन ही होता है. वहीं, कई ऐसे छात्र हैं, जिनका पढ़ाई में मन कम या बिल्कुल नहीं लगता है. वहीं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सफलता नहीं मिल रही है, तो ऐसे विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के दिन एक उपाय जरूर करना चाहिए.

हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, इस साल 3 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार पूरे देश में मनाया जाएगा. बसंत पंचमी का दिन विशेषकर छात्रों के लिए सबसे खास दिन होता है. उस दिन व्रत रखकर अगर छात्र ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा आराधना करें तो उनके जीवन में सुख-समृद्धि और विद्या की वृद्धि होती है.

बसंत पंचमी के दिन करें ये उपाय
ज्योतिषाचार्य ने आगे बताया, जिस छात्र का पढ़ाई में मन नहीं लगता या किन्हीं कारणों से रिजल्ट नहीं आ पा रहा है, वैसे छात्रों को बसंत पंचमी के दिन विशेष उपाय करना चाहिए. तीर्थपुरोहित के अनुसार, एक श्लोक है “या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना” अर्थात बसंत पंचमी के दिन स्वच्छ सफेद वस्त्र पहनकर माता सरस्वती की पूजा करनी चाहिए. साथ ही उस दिन छात्र सफेद पुष्प का अर्पण करें और सफेद चीजों का भोग लगाएं. ऐसा करने से माता सरस्वती प्रसन्न होंगी और छात्रों की मनोकामनाएं पूर्ण करेंगी.

बसंत पंचमी के दिन इन मंत्र का जाप
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन छात्र को माता सरस्वती के ‘सिद्ध स्तोत्र’ का जाप 108 बार करना चाहिए. इससे लाभ मिलेगा और छात्रों की मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.

You may also like